प्रकृति प्रहरी बनकर सामने आ रहे हैं समाजसेवी रामप्रकाश

Firozabad
Firozabad प्रकृति प्रहरी बनकर सामने आ रहे हैं समाजसेवी रामप्रकाश

फिरोजाबाद । पौधारोपण अभियान चलाने वाली जिले की संस्था शिवा पर्यावरण कृषि एवम महिला उत्थान सेवा समिति के जरिए अभी तक हजारो की संख्या में औषधीय , छायादार, फलदार पौधे रोपित किए जा चुके है। पौधेरोपित करने बाद उनका अवलोकन भी संस्था के सचिव रामप्रकाश गुप्ता अपनी टीम को सदस्यों के साथ समय समय पर करते हैं। प्रकृति प्रहरी बनकर सामने आए रामप्रकाश गुप्ता विभिन्न धार्मिक स्थलो एवं स्कूल कॉलेजों में सुपारी आदि के भी पौधे रोपित किये हैं। समाजसेवी रामप्रकाश गुप्ता का कहना है कि पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखने में पेड पौधे बडे ही सहायक होते हैं। पौधो के महत्व का प्रकाश डालते हुये उन्होंने कहा कि यद्यपि कई पौधे पर्यावरण के साथ – साथ हमको भी फायदा पहुंचाते हैं। छायादार पेड़ों में पर्यावरण को स्वच्छ करने की क्षमता होती है। अभी तक शिवा पर्यावरण महिला उत्थान सेवा समिति के बैनर तले हजारों पौधों को रामप्रकाश गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ लगाया गया है। उनको अन्य संस्थाओं तथा वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

संस्था सचिव समाजसेवी गुप्ता का कहना है कि अब हरियाली के कहीं-कहीं दर्शन होते हैं। सही कहा जाये तो अब वह खत्म हो चुकी है। जंगलों के अभाव में वन्यजीव जो हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में अहम भूमिका निभाते थे, आज संकट में हैं । लोगों को पौधों का रोपण समय समय पर करते रहना चाहिए । यदि अब भी हम नहीं चेते तो बहुत देर हो जाएगी और तब हम केवल यह सोचकर रह जाएँगे कि यदि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सजग रहते तो आज यह स्थिति न देखनी पड़ती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here