खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: समाज कल्याण परिषद रोहट द्वारा 24 वा वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें 500 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पवन के पिता आजाद सिंह, ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष राजवीर दहिया व ब्लॉक समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र दहिया का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्तियों की मदद करना बड़ा पुण्य का काम है। इस प्रकार के कार्यों में समाज के व्यक्तियों को हमेशा आगे बढ़-चढ़कर आना चाहिए, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जा सके। गुरुकुल बरोणा के छात्रों द्वारा हवन यज्ञ किया गया। Kharkhoda News
स्वर्गीय मास्टर मुनीराम की स्मृति में प्रतिभाशाली छात्रों मानसी पुत्र दर्शन ब्रह्म शक्ति स्कूल थाना कलां, स्नेहा पुत्री कुलदीप प्रताप स्कूल, हिमांशी पुत्री अनिल कल्पना स्कूल, गार्वी पुत्री शमशेर शिवाजी स्कूल भदाना, पूजा पुत्री धर्मवीर सरकारी स्कूल रोहट, रीना पुत्री विनोद सत्यम स्कूल रोहट, सोनिया पुत्री शमशेर जीवन ज्योति स्कूल, दीपांशी पुत्री भूपेंद्र एमआर स्कूल बिधलान, दीपाली पुत्री प्रमोद तक्षशिला स्कूल कव्वाली, निकिता पुत्री सुरेंद्र एमडी स्कूल पीपली, मेघा पुत्री अशोक सरकारी स्कूल कव्वाली, घनश्याम पुत्र ओमप्रकाश आर्य स्कूल सोनीपत छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्विमिंग में कीर्तिमान स्थापित करने वाले खिलाड़ी मुकुल दहिया, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल विजेता अंशुल, रेसलिंग में विजेता कुणाल, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित स्विटी, कबड्डी खिलाड़ी साहिल आर्य, रेसलिंग में 72 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति नाना पहलवान आदि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Kharkhoda News
रोहट गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को 50 जर्सी व गुरुकुल बरोणा के ब्रह्मचारियो के लिए 50 कटी वस्त्र दान स्वरूप दिए गए। इस मौके पर पूर्व एक्सीईन धर्मवीर दहिया, सोमबीर कटारिया, संदीप पाराशर, बलबीर रोहट, पूनम आर्य, गरीब कल्याण संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अश्वनी कौशिक, संदीप सिसाना, प्राचार्य दया दहिया, राजेंद्र सिंह, राजे, अनिल, नितिन राणा, संस्था के प्रधान बलजीत दहिया, सचिव हिम्मत सिंह, बिजेंदर दहिया, दिलावर, मनजीत रोहट आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Namo Bharat Train: मोदी ने नमो भारत ट्रेन का किया सफर, मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल प्रणाली से जुड़े