इमाम बोले-झगड़े का कारण दीन की बात | Social boycott
मुरादाबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी का समर्थन एक वकील का महंगा पड़ गया। दरअसल वकील सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों को समझा रहा था। इस पर लोगों ने पहले उसे पीटा। फिर उसका हुक्का पानी बंद कर सामाजिक बहिष्कार (Social boycott) कर दिया गया। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सिरस खेड़ा निवासी अधिवक्ता इदरीस अहमद ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायती पत्र में उसने लिखा कि सिरसखेड़ा की चांद मस्जिद के इमाम अनीश मियां सीएए और एनआरसी के मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
उसने आरोप लगाया कि जब उसने इमाम को ऐसा करने से रोका तो लोगों के साथ मिलकर उससे मारपीट की। इतना ही नहीं, अब उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है। और उसके पूरे परिवार सहित सामाजिक और धार्मिक बहिष्कार भी कर दिया। इमाम ने गांव वालों को वकील के परिवार से बातचीत करने से भी मना किया है। इदरीश और उनके परिवार पर मस्जिद में नमाज पढ़ने और बाजार से सामान खरीदने तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
- सामाजिक बहिष्कार के लिए बोले जाने का एक ऑडियो भी इदरीश ने कराया उपलब्ध
- भरी पंचायत उसके परिवार का बहिष्कार का ऐलान कर रहे जामा मस्जिद के इमाम शाहिद
- पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इमाम की दलील है
- झगड़े की बात सही है, लेकिन झगड़े का कारण सीएए या एनआरसी नहीं।
- झगड़े का कारण दीन की बात को लेकर है, जो काफी दिनों से चला आ रहा है।
- इमाम ने भी इदरीश के बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पुलिस बोली
- सामाजिक बहिष्कार संबंधी शिकायत मिली मिली है।
- प्रथम दृष्टया मामला आपसी झगड़े का दिखाई दे रहा है।
- जांच की जा रही है, जो भी तथ्य समाने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।