सच कहूँ/संदीप सिंहमार, हिसार। जब भी कभी किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आती है तो देश व प्रदेश के आमजन अपनी सरकार की तरफ राहत पाने के लिए आंखें उठा कर देखती रहती है। ऐसी स्थिति में नेताओं का भी फर्ज बनता है कि वह आम जनता के लिए खुद नियमों का पालन करते हुए एक मिसाल कायम करें। पर यहां सिस्टम उल्टा चल रहा है। किसी एक दिन मजबूरी हो सकती है। लेकिन यदि लगातार लापरवाही होती रहे तो यह समझना चाहिए कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।
प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में ऐसी लापरवाही लगातार करते जा रहे हैं। उनके अभिनंदन में आयोजित समारोह में पहुंचने के बाद जयघोष के नारों से मंत्री जी इतने मदहोश हो जाते हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी प्रकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़कर भीड़ में जाकर बैठ जाते हैं। एक तरफ जहां मास्क ने लगाने की वजह से आम जनता को दंडित किया जा रहा है तो दूसरी ओर नेता जी के कार्यक्रम में वहीं पुलिस तमाशबीन बनती है।
हिसार के डीआईजी बलवान सिंह राणा के अनुसार किसी लहर में अब तक मास्क की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के चालान किए जा रहे हैं। अब तक 5486 लोगों को जुर्माना लगाया जा चुका है। यहां गौर करने की बात है जिनका चालान किया गया है वह सब आम नागरिक हैं। लेकिन मंत्री जी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी खास नागरिक हैं। तभी उनके चालान करने की हिम्मत किसी में नहीं है। यह सब देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि सिस्टम ही कुछ ऐसा है, कुछ होता है तो होने दे…। वर्तमान समय में कोई माने या ना माने हिसार में कोविड-19 फलने की एक वजह राजनीतिक कार्यक्रम भी हैं। अभी भी समय है ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगा देनी चाहिए। नहीं तो कोविड-19 की रफ्तार बेकाबू होते समय नहीं लगाएगी। फिर दूसरी लहर की तरह पछताने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा।
हिसार विधानसभा क्षेत्र(Hisar Assembly Constituency) के सभी नागरिक कैबिनेट मंत्री : डॉ. कमल गुप्ता
विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक कैबिनेट मंत्री है, इस बात का एहसास हम सभी को रहना चाहिए। शहर का संपूर्ण विकास मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता मंत्री ने अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मार्केट कमेटी वाईस चेयरमैन नरेश सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, अनाज मंडी के प्रधान छबीलदास केडिया, नवनियुक्त कटला रामलीला प्रधान सुरेंद्र लाहोरिया, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार विशेष रुप से उपस्थित रहे। मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि 2014 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद व शहर की जनता द्वारा मुझे विधायक चुने जाने के बाद शहर के चहुमुखी विकास करवाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। दूसरी ओर आज क्लॉथ मार्केट में स्माइल क्लब के सदस्यों द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्माइल कलाम के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।