नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम की मुहिम में कोरोना वायरस की जांच पर लगातार जोर दिया जा रहा है और 09 अक्टूबर को कुल परीक्षण का आंकड़ा साढ़े आठ करोड़ के पार और प्रति दस लाख की आबादी पर परीक्षण 62 हजार से अधिक हो गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में 09 अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की जांच 11 लाख 64 हजार 18 रही और कुल आंकड़ा आठ करोड़ 57 लाख 98 हजार 698 पर पहुंच गया। इसके आधार पर देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन 62 हजार 136 कोरोना जांच हुई है।
24 सिंतबर को एक रोज में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रुप के बीच शकून यह है कि पिछले तीन सप्ताह से लगातार नये मामलों के मुकाबले कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या अधिक रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 18 से 24 सितंबर के बीच सप्ताह में कोरोना वायरस के नये मामले 614265 थे जबकि इस दौरान संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 649908 थी। आंकड़़ो के अनुसार 25 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच वायरस के नये मामले 580066 थे, तो इस अवधि में 598214 मरीज संक्रमण से ऊबरे। दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर के बीच नये वायरस मामले 523071 थे तो ठीक होने वाले मरीज 554503 थे। उक्त तीन सप्ताह में कुल नये मरीज 1717407 आए तो ठीक होने वाले 85218 अधिक 1802625 रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।