92000 लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा
Los Angeles News: लॉस एंजिल्स (एजेंसी)। अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी भीषण आग के कारण लगभग 92 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और अन्य 89 हजार लोगों को भी निकासी की चेतावनी दी गई। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने संवाददाताओं को बताया कि भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग लापता हैं। Los Angeles Fire Update
उन्होंने बताया कि आग फैलने का सबसे बड़ा कारण गंभीर सूखे की स्थिति और तेज हवाएं चलना है। इसमें अब तक तक 40,500 एकड़ से अधिक भूमि झुलस गई है और 12,300 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गर्इं। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट आॅफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) के अनुसार, सबसे बड़ी पलिसैड्स आग पर 14 प्रतिशत काबू पा लिया गया और दूसरी सबसे बड़ी ईटन में लगी आग पर सोमवार सुबह तक 33 प्रतिशत काबू पा लिया गया है। गौरतलब है कि भीषण आग के कारण कैलिफोर्निया में 80 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
तेज हवा बनी आग बुझाने में बाधा | Los Angeles Fire Update
लॉस एंजिल्स। अमेरिका में लॉस एंजिल्स क्षेत्र में अग्निशामक कई बड़ी जंगल की आगों से जूझ रहे हैं। इधर अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने ‘‘बहुत तेज हवाओं’’ के एक और दौर की चेतावनी जारी है। एनडब्ल्यूएस मंगलवार से बुधवार तक शुष्क परिस्थितियों और बहुत तेजÞ हवाओं के एक और दौर के कारण ‘‘विशेष रूप से खतरनाक स्थिति’’ का आह्वान कर रहा है। Los Angeles Fire Update