पहाड़ों पर हिमपात तथा मैदानी इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

Snofall

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा पश्चिमोत्तर क्षेत्र में तेज हवाओं और गर्जन के साथ हुई हल्की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कई स्थानों पर बारिश होने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। चार -पांच फरवरी को घने कोहरे के आसार हैं। हिसार तथा इसके आसपास के इलाकों में कल रात को बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूं व सरसों की फसल में भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से ठंड लौट आयी ।

चंडीगढ़ में रात बादलों के कारण न्यूनतम पारा 12 डिग्री ,अंबाला दो मिमी, हिसार 10 मिमी ,करनाल 14 मिमी , अमृतसर एक मिमी , पटियाला एक मिमी , लुधियाना एक मिमी , आदमपुर 14 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई । बादलों के कारण पारे में कुछ वृद्धि हुई। हिमाचल प्रदेश में शिमला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात तथा निचले इलाकोें में बारिश हुई जिससे भुंतर चार डिग्री , धर्मशाला दो डिग्री , मंडी छह डिग्री , शिमला एक डिग्री , सुंदरनगर पांच डिग्री , कांगडा सात डिग्री , मनाली चार डिग्री , नाहन छह डिग्री , सोलन छह डिग्री ,उना नौ डिग्री और कल्पा शून्य से कम चार डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।