हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में ठिठुरे लोग
- चाय की चुस्कियों और अलाव का सहारा लेते आए नजर
देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बुधवार सुबह का आगाज बर्फबारी के साथ हुआ। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई। दुकानदार जहां चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाते दिखे। वहीं आमजन घरों में दुबके रहे। बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसल बढ़ने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और वे बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आए।
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन
पहाड़ी राज्य में बर्फबारी के चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और राष्अÑीय राजधानी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गई है। सूर्य निकलने के बावजूद सर्दी से राहत नहीं मिलती दिखी। ठंड से बचने के लिए लोग कई जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए। बता दें कि गत दिनों हल्की बूंदाबांदी के बाद से ही क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। वहीं इस मौसम को फसलों के लिए वरदान माना जा रहा है। हालांकि आमजन को थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।