हिमाचल में बर्फबारी का कहर : दो की मौत, कई घायल Snow Fall

Snow Fall
Snow Fall, havoc, Himachal, Killed, Injured

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल में बर्फबारी (Snow Fall) के बाद लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बर्फ में दबने से दो लोग मौत के आगोश में समा गए तथा फिसलने से कई घायल हो गए। हिमापात से ऊंचे क्षेत्रों में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंडी जिले के शेट्टाधार में युवक की बर्फ में दबकर मौत हो गई जबकि सिरमौर जिले के हरिपुरधार के समीप दिवड़ी खड़ाह में खरोटी गाँव के रहने वाले एक व्यक्ति की बर्फ पर फिसलकर गिरने से मौत हो गई।

शीत लहर की चपेट में लोग Snow Fall

  • हिमपात के कारण सड़कों पर बर्फ के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिसमें कई लोग घायल हो गये। वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में सड़कों पर बर्फ जमने से लोग फिसल कर घायल हो गए। आईजीएमसी और दीनदयाल उपाध्याय अस्पतालों में हर रोज बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इन दिनों प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। जनजातीय जिलों लाहौल स्पीति और किन्नौर में न्यूनतम पारा शून्य से बहुत नीचे पहुंच गया है। केलांग में आज पारा शून्य से कम 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। इसी प्रकार कल्पा शून्य से कम 5.0 डिग्री, मनाली शून्य से कम 2.8 डिग्री, कुफरी शून्य से कम 1.0 डिग्री, सुंदरनगर 0.1 डिग्री, भुंतर -0.8 डिग्री, चंबा 0.8 डिग्री, सोलन 1.0 डिग्री, पालमपुर और शिमला में 2.5 डिग्री, डलहौजी 3.1 डिग्री, मंडी में 3.4 डिग्री और धर्मशाला में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
  • केलांग में पारा शून्य से नीचे 16.4 डिग्री पहुंचा
  • सड़कों पर फिसलन बढ़ने से हो रहे हादसे
  • मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जारी किया पूर्वानुमान
  • ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 दिसंबर से सक्रिय होने की संभावना
  • 19 से लेकर 21 दिसंबर तक फिर बारिश और बर्फबारी के आसार

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।