अब शिकोहाबाद में भी बनी न्यू बोर्न केयर यूनिट, जल्द होगी शुरू

Firozabad News
Firozabad News: अब शिकोहाबाद में भी बनी न्यू बोर्न केयर यूनिट, जल्द होगी शुरू

नवजात बच्चों के लिए बनाया गया है एसएनसीयू वार्ड | Firozabad News

  • आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगी काफी राहत | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Firozabad News: नवजात शिशुओं के लिए जनपद के एक और सरकारी अस्पताल में दूसरा एसएनसीयू बनाया गया है। यह एसएनसीयू वार्ड जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में बनाया गया है। 12 पलंग के बनाए गए इस अलग वार्ड के बनने से अब नवजात बच्चों को काफी राहत मिलेगी। यह वार्ड अस्पताल के निकट बनाया गया है। फिलहाल अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है। Firozabad News

सिक न्यू बॉर्न केयर इकाई यानी एसएनसीयू फिलहाल जनपद के फिरोजाबाद में स्थिति मेडिकल कॉलेज में ही है । इसके अलावा कुछ प्राइवेट अस्पतालों में यह यूनिट है। इस यूनिट में जन्म के बाद पीलिया के शिकार और प्री मेच्योर बच्चों को भर्ती किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में इस यूनिट में कभी-कभी तो काफी लोड हो जाता है। वहीं निजी अस्पतालों में 3000 से लेकर 4000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इस वार्ड में नवजात शिशुओं के रखने के लिए जाते हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश शासन ने राहत देने का काम किया है।

शिकोहाबाद के राज नारायण माहेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय में 12 पलंग का एसएनसीयू बनाया गया है। जो चिकित्सकों की भर्ती के बाद शीघ्र इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चंद्र केशव ने बताया है कि 12 पलंग का एसएनसीयू वार्ड तैयार हो चुका है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– चाय वाले ने वकील से नौकरी के नाम पर सात लाख ठगे