मिलर का शतक जाया, रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत
गुवाहाटी (एजेंसी)। भारत ने डेविड मिलर (106 नाबाद) के विस्फोटक शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में रविवार को 16 रन से मात देकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 238 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में प्रोटियाज 221 रन ही बना सके। वहीं मैच के दौरान एक अजीब सी घटना घटित हुई। दरअसल, मैच के दौरान 8वें ओवर के दौरान एक जहरीला सांप मैदान में घुस गया। पहली बार ऐसा हुआ कि जहरीले सांप के कारण पहली बार मैच रूका।
https://twitter.com/ashwanijpsingh/status/1576575014102450178?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576575014102450178%7Ctwgr%5Ef17f04f66c185e96281efa278574b0aedce83412%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-sa-snake-enters-in-the-ground-in-guwahati-during-live-match-between-sa-vs-ind-2229009
मिलर का शतक जाया
दक्षिण अफ्रीका को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास करते हुए मिलर ने 47 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की बदौलत 106 रन की नाबाद पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने उनका साथ देते हुए 48 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ नाबाद 69 रन बनाये। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 174 रन की साझेदारी की लेकिन प्रोटियाज को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के सामने 237 रन का स्कोर खड़ा करने के लिये सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार तीसरा अर्द्धशतक जड़ते हुए 22 गेंदों पर 61 रन बनाये। लोकेश राहुल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 57 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली 28 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, 64 लोग झुलसे
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।