नमक की आड़ में ट्रक में पोस्त की तस्करी , ट्रक में भरा 1.60 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

Poppy-Smuggling

 पंजाब निवासी युवक को किया गिरफ्तार (Poppy Smuggling)

  •  डीएसटी के सहयोग से जंक्शन पुलिस की कार्रवाई

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नमक की आड़ में ट्रक में पोस्त की तस्करी करने का जंक्शन पुलिस ने रविवार को जिला स्पेशल टीम के सहयोग से भंडाफोड़ किया। पुलिस ने ट्रक में नमक के कट्टों के नीचे छुपाया गया 1 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। मौके से पंजाब के बरनाला जिले के एक युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पोस्त की तस्करी कर पंजाब ले जा रहा था।

पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पोस्त की खरीद-फरोख्त के बारे में पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की ओर से मादक पदार्थांे व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे आॅपरेशन प्रहार के विशेष अभियान के तहत शनिवार रात जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी।

आरोपी के खिलाफ धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

गश्त के दौरान जिला स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस टीम ने सूरतगढ़ रोड रोही मक्कासर में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सूरतगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें नमक के कट्टे भरे हुए थे। नमक के कट्टों के नीचे छुपाकर रखा गया 1 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने डोडा पोस्त व ट्रक कब्जे में लेकर मौके से ट्रक चालक अवतार सिंह (23) पुत्र बलवीर सिंह मजहबी निवासी नैणवाल भदौड़ जिला बरनाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच टाउन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ को सौंपी गई है।

पुलिस ने 6000 नशीली गोलियां व एक कार जब्त की थी

इस कार्रवाई में डीएसटी के हैड कांस्टेबल कमलजीत गिल, सुखविन्द्र सिंह, कांस्टेबल दीनदयाल, हरीश व राजेन्द्र की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में एएसआई रामपाल, हैड कांस्टेबल सरजीत सिंह, सुरेश कुमार, कांस्टेबल रामप्रसाद व सत्यनारायण शामिल थे। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही डीएसटी के सहयोग से सदर पुलिस ने 6000 नशीली गोलियां व एक कार जब्त की थी। जबकि कार सवार दो जने मौके से पुलिस टीम की बाइक को टक्कर मारकर भागने में कामयाब हो गए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।