श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कुपवाड़ा जिले में कर्नाह शहर के यारिबन हाजित्रा ताड इलाके में जांच नाका स्थापित किया गया। जांच के दौरान नाका पार्टी ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
बाद में पुलिस ने उसकी तलाशी ली जिसमें व्यक्ति के पास से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किये गये। उसकी पहचान हाजित्रा निवासी नसीर अहमद शेख के रूप में की गयी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा उस पर मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत कर्नाह थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि इन नशा तस्करों के खिलाफ जंग जारी रहेगी और इसमें शामिल पाए जाने वालों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।