70 लाख की चंदन की लकड़ी सहित तस्कर गिरफ्तार

Smuggler arrested with sandalwood worth Rs 70 lakh

दो टन बेशकीमती लकड़ी पकड़ी

  • कोराना टैस्ट करवाकर आरोपी को कोर्ट में किया पेश
झज्जर संजय भाटिया/सच कहूँ। मध्यप्रदेश से एक कैंटर में लाखों रूपए की चंदन की लकड़ी लेकर हरियाणा के भिवानी के लिए चले एक तस्कर को झज्जर पुलिस ने काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार झज्जर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक डाक पार्सल कैंटर में एक तस्कर चंदन की लाखों रुपये की लकड़ी लेकर भिवानी जाने वाला है। इसी सूचना पर पुलिस ने सांपला मार्ग पर बाईपास के नजदीक इस कैंटर को काबू किया। कैंटर में करीब दो टन चंदन की लकड़ी भरी हुई थी और जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी की पहचान सचिन पुत्र सतपाल निवासी गिरावड़, जिला झज्जर के रूप में हुई है। गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने पहले तो इस आरोपी का झज्जर के नागरिक अस्पताल में कोरोना का टैस्ट कराया और उसके बाद उसे अदालत में पेश किया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही थी। पुलिस को चंदन तस्कर से कई अन्य खुलासे होने की आशंका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।