जालंधर l पंजाब में जालंधर जिला के थाना नूरमहल की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested) कर उसके पास से दो किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि थाना नूरमहल की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को काबू करके उससे 02 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविंदर चौधरी निवासी मोराघाट जिला सहरसा बिहार नूरमहल में अपनी झुग्गी में गांजा बेचने की फिराक में है।
उन्होने बताया कि पुलिस ने रविंदर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।चोरी के एक अन्य मामले में पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मर से तार चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 किलो तांबे की तार और 13 किलो तांबे की क्वाईल बरामद की है।
प्रैस को जानकारी देते हुए नकोदर के पुलिस उपाधीक्षक लखविन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी तुलसी मुखिया निवासी गाँव भानाचक्क नज़दीक बिनवलिया बिनटोली ज़िला बेतिया बिहार हाल निवासी मोहल्ला सुरैण्या नूरमहल और निवास गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता निवासी गाँव औराटार तहसील निचलोला ज़िला महाराजगंज उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला सुरैण्या नूरमहल गाँव फतेहपुर में किसानों के नलकूपों पर लगे बिजली के ट्रांसफ़र्मरों और जनरेटरों से तांबे की तारें चोरी कर रेलवे फाटक भल्लोवाल रोड नूरमहल पर किसी वाहन का इंतज़ार कर रहे हैं।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार (Smuggler Arrested) कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।