जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने गेहूं की सुचारू खरीद के जरिए किसानों का दिल जीत लिया है। यह बात जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने कही। उन्होंने कहा कि जैसे ही किसान मंडियों में गेहूं लेकर आते हैं, उनका गेहूं खरीदा जा रहा है तथा समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल उसी दिन बेच रहे हैं जिस दिन वह उसे लेकर आते हैं, जबकि पिछली सरकारों के समय किसानों को कई-कई दिन मंडियों में बैठना पड़ता था। Fazilka News
विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि जिले की मंडियों में एक दिन में जितनी गेहूं की आवक होती है, लगभग उतनी ही खरीद हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक दिन में जिला की मंडियों में 31656 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई तथा 34065 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को भुगतान भी साथ-साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का नियम बनाया था, लेकिन यह पहली बार है कि 48 घंटे से पहले ही भुगतान किया जा रहा है। और अब तक जिले के किसानों को 1307.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Public Wi-Fi Networks: पब्लिक वाईफाई का प्रयोग पड़ सकता है भारी…ये हो सकता है नुकसान