Indian Railways: इटावा (एजेंसी)। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के पास ऊंचाहार एक्सप्रेस की एक बोगी में रविवार तड़के धुंआ उठने से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचे, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। Unchahar Express Fire
इटावा राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी निरीक्षक शैलेश निगम ने बताया कि इटावा में दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) ट्रेन की बोगी में सफर कर रहे यात्री के बैग में अचानक से धुआं उठने लगा। ट्रेन के अंदर धुआं उठता देख ट्रेन की बोगी में हड़कंप मच गया। Indian Railways
एक यात्री ने घटना की जानकारी जीआरपी कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन को फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकवाया तब तक यात्री बैग से निकल रहा धुंआ रुक चुका था। ट्रेन के अंदर लगे फायर एक्सटेंगुइशर से बैग से निकल रहे धुएं पर काबू कर लिया गया था। ट्रेन की बोगी में जांच पड़ताल करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। Etawah News
इकदिल स्टेशन पर जिस यात्री के बैग में धुआं उठा था उसको आरपीएफ ने पूछताछ के लिए ट्रेन से नीचे उतरवाया। ऊंचाहार एक्सप्रेस के एस 4 बोगी के सीट नंबर 49 व 53 के बीच रखे दो बैग से आग का धुंआ निकला था। प्रथम दृष्टया जांच में माचिस के पैकेट में रगड़ लगने से धुंआ निकलने का मामला सामने आया है। जिस रेल यात्री के बैग से धुआं निकला है उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Unchahar Express Fire
श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी व किसान एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बड़ी अपडेट