तकनीकी टीम ने की समस्या दूर, पौने घंटे बाद हुई रवाना | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Muri Express: मुरी एक्सप्रेस के एसी कोच के इलेक्ट्रिक पैनल से धुआं निकलते देखकर रेल प्रशासन में अफ़रा तफरी मच गई। अधिकारियों ने आनन फानन में ट्रेन को शिकोहाबाद में प्लेटफॉर्म पर रुकवाने के बाद तकनीकी टीम को चैकिंग के लिए भेजा। जहां कर्मचारियों ने पैनल में आई खराबी को दूर किया। उसके बाद ट्रेन को जम्मूतवी के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक शिकोहाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। इधर गाड़ी के खड़ी रहने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। Firozabad News
शनिवार को 18101 मुरी एक्सप्रेस टाटा नगर से जम्मूतवी के लिए जा रही थी। ट्रेन शाम को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उससे पहले ही ट्रेन के एम-5 कोच के इलेक्ट्रिक पैनल से धुआं निकलने लगा। जिसके कारण ट्रेन का हूटर बजने लगा । धुंआ को उठते देखकर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी । ट्रेन के पैनल से धुआं निकलते देखकर यात्रियों में अफ़रा तफरी मच गई। यात्रियों ने धुंए को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। रेल अधिकारियों को मामले की जानकारी होते ही टेक्निकल टीम को भेज दिया। Firozabad News
रेलवे के कर्मचारियों ने घटना की सूचना मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला को दी। ट्रेन के पैनल से धुआं निकलने की सूचना से अधिकारयों में भी हड़कंप मच गया। इधर टेक्निकल टीम को तत्काल मौके पर भेज दिया गया। टीम ने पैनल में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद आगे के लिए रवाना किया।इस दौरान ट्रेन एक घंटे खड़ी रही। इस दौरान पीछे से आने वाली सभी ट्रेनें लूप लाइन से होकर निकाला गया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– सादुलपुर में आसमान से बरस रही आग, सडक़े हुई सुनी, 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान