बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। थाना कैंट के होमगार्ड (Home Guard) से रात करीब 3 बजे बदमाशों ने कार से कुचलकर एसएलआर गन छीन ली। कार हरियाणा नंबर की थी। जिसमें करीब 5 लोग सवार थे। आरोपियों ने पहले कार से होमगार्ड को टक्कर मारी, फिर उससे एसएलआर गन छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रात के समय एक कार में सवार लोगों को जब पुलिस ने कैंट थाने के पास रोकने के लिए कहा तो स्कोडा कार में सवार लोगों ने संतरी से मारपीट शुरु कर दी और वेपन लेकर फरार हो गए। Bathinda News
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों ने टीमों के साथ सर्च अभियान शुरु कर दिया था। अभी तक की पुलिस जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद नंबर की कार में सवार होकर आए थे। मामले में पुलिस ने उक्त कार की नंबर भी जारी किया है। कार नंबर (एचआर-51-एक्यू-1696) किसी अजीब से कोर्ड पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, उक्त कार का मालिक हरियाणा के पिहोवा एरिया का रहने वाला है और वह कार का दूसरा मालिक है। घटना के बाद से पुलिस ने पूरे पंजाब में वायरलेस कर दिया है और मामले जानकारी हरियाणा पुलिस से भी शेयर की है। Bathinda News
अभी तक जांच में पता चला है कि होमगार्ड से एसएलआई लूटने से पहले आरोपियों ने भुच्चो कलां गांव के पास एक डॉक्टर की कार भी लूटने की कोशिश की थी। मगर आरोपी ने नाकाम रहे। उक्त जगह पर आरोपियों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस ने सारे एरिया में अलर्ट जारी कर दिया है। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– ठेका प्रथा के विरोध में फिर गरजे पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कर्मी