हमसे जुड़े

Follow us

19.1 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home अन्य खबरें शेयर बाजार मे...

    शेयर बाजार में रह सकती है सुस्ती

    Stock Market

    अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर सैद्धांतिक समझौता | Stock Market

    पिछले सप्ताह हर दिन यह नये शिखर पर बंद हुआ

    विदेशों में रही तेजी का असर पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार पर भी

    मुंबई (एजेंसी) बीते सप्ताह लगातार चार कारोबारी दिवसों में नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाले घरेलू शेयर बाजार में त्योहारी मौसम के बीच आने वाले सप्ताह में सुस्ती रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर सैद्धांतिक समझौता होने से विदेशों में रही तेजी का असर पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स 671.83 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में सप्ताहांत पर शुक्रवार को 41,681.54 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को गिरावट के साथ शुरूआत करने के बाद बाजार में शेष चार दिन तेजी रही और हर दिन यह नये शिखर पर बंद हुआ।

    छोटी कंपनियों का सूचकांक 58.37 अंक

    निवेशकों की नजर विदेशी बाजारों पर | Stock Market

    आने वाले सप्ताह में 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश होने के कारण चार दिन ही कारोबार होगा। इस दौरान निवेशकों की नजर विदेशी बाजारों पर रहेगी, लेकिन वहाँ बड़े दिन की लंबी छुट्टी के कारण कुल मिलाकर कारोबार में सुस्ती देखी जा सकती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पिछले सप्ताह 185.10 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त में 12,271.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। मझौली कंपनियों के सूचकांक मिडकैप में तीन दिन तेजी और दो दिन गिरावट रही और यह 5.57 अंक की मामूली साप्ताहिक तेजी के साथ 14,835.97 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक 58.37 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ शुक्रवार को 13,391.03 अंक पर बंद हुआ।

     

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।