हरियाणा विधानसभा में गूंजे भारत माता की जय के नारे

Haryana Legislative Assembly

विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई शुरू (Haryana Legislative Assembly)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा विधानसभा में जारी बजट सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई शुरू हुई। विपक्ष ने होडल से विधायक जगदीश नय्यर में अपने क्षेत्र में राजकीय खोलने से जुड़ा सवाल पूछा था। (Haryana Legislative Assembly) शिक्षा मंत्री जब इसका जवाब देते हुए उलझे तब गीता भुक्कल में उन पर टिपण्णी (टोंट)के तौर पर बोला भारत माता की जय।

प्रश्न काल के दौरान सदन में हंगामा

  • इस मुद्दे पर विधानसभा में सत्तापक्ष विपक्ष के बीच तल्खी हुई।(Haryana Legislative Assembly)
  • इस मामले पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ‘ टोंट किया है भारत माता की कहना तो सम्मान है।
  • कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह और जेजेपी विधायक गौतम ने कहा भारत माता की जय से आपत्ति क्या है।

 सदन में गूंजे भारत माता की जय के नारे

  •  कांग्रेसी एमएलए मोहम्मद इलीयास ने कहा कि पाकिस्तानी कहने पर है आपत्ति- हमारे पूर्वजों ने दी है देश की आजादी के लिए कुरबानियाँ।
  • कांग्रेसी नेताओं ने भी लगाए भारत माता की जय के नारे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।