मुंबई (एजेंसी)। Share Market: विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, आईटी, दूरसंचार और टेक समेत ग्यारह समूहों में लिवाली के बावजूद एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और धातु सहित नौ समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.65 अंक बढ़कर 81,711.76 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,017.75 अंक पर रहा। Stock Market
हालांकि दिग्गज कंपनियों से अधिक लिवाली बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में हुई। इससे मिडकैप 0.58 प्रतिशत उछलकर 48,920.29 अंक और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत मजबूत होकर 56,074.17 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4051 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2150 में लिवाली जबकि 1812 में बिकवाली हुई वहीं 89 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, निफ्टी की 31 कंपनियों में गिरावट जबकि 18 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई के 11 समूहों में लिवाली हुई। Stock Market
इससे वित्तीय सेवाएं 0.68, हेल्थकेयर 0.44, इंडस्ट्रियल्स 0.32, आईटी 0.59, दूरसंचार 1.13, बैंकिंग 0.24, कैपिटल गुड्स 0.26, तेल एवं गैस 0.08, रियल्टी 0.22, टेक 0.70 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.11 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन के शंघाई कम्पोजिट की 0.24 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य सूचकांकों में तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21, जर्मनी का डैक्स 0.22, जापान का निक्केई 0.47 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.43 प्रतिशत चढ़ गया। Stock Market
यह भी पढ़ें:– Viral Video: ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को देख मरीज बना ‘शैतान’! बाल पकड़कर खींचे…!