खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: राजकीय प्राथमिक पाठशाला, निजामपुर खुर्द में निपुण रामायण पर आधारित कौन बनेगा करोड़पति की तरह प्रतियोगिता आयोजित की गई। केबीसी की तरह ही मंच तैयार किया गया। क्विज के प्रश्न मॉनिटर स्क्रीन पर पूछे गये और केबीसी की तरह ही टाइमर का प्रयोग, खिलाडी लाईफ लाइन और बजर प्रयोग कर सकते थे। अध्यापक सुनील कुमार द्वारा क्विज का आयोजन किया। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि क्विज 4 टीमों सिया, राम, लक्ष्मण और टीम हनुमान के बीच 5 राउंड में खेला गया। 5 राउंड के बाद सभी टीमों का स्कोर बराबर रहा और बजर राउंड में विजेता टीम जा फैसला हुआ। बजर राउंड में टीम सिया टीम जिसमे भूमिका और परी विजेता रही। विजेता टीम को निपुण रामलीला के मंच पर गाँव के सरपंच द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। Kharkhoda News
इस अवसर पर मनोज वर्मा (एफ. एल. इन. जिला कोऑर्डिनेटर, सोनीपत और एबीआरसी संजीव रावल ने इस क्विज और निपुण रामलीला रिहर्सल का निरीक्षण किया। मनोज वर्मा इस कार्यक्रम से बेहद खुश नजर आये और उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया। क्विज के बाद निपुण रामलीला की रिहर्सल कर रहे बच्चों का अवलोकन किया और बच्चों के उत्साह से प्रभावित हुए। स्कूल द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की काफी सरहाना की और बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा निपुण हरियाणा के बच्चों में रामायण के प्रति सामान्य ज्ञान में वृद्धि और बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए निपुण रामलीला कार्यक्रम करवाया जा रहा है। Kharkhoda News
इसमें बच्चें रामायण के पत्रों का रोलीप्ले करके रामलीला का आयोजन करेंगे और अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। राजकीय प्राथमिक पाठशाला निजामपुर खुर्द द्वारा रामलीला के साथ-साथ केबीसी की तर्ज पर क्विज का आयोजन करवाना एक नई और अनूठी पहल है। हम इसे जिला स्तर और राज्य स्तर पर रखेंगे ताकि बाकी जगह भी इस तरह के प्रयास किए जा सकें। इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन के लिए स्कूल का पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है।
सुनील कुमार ने मनोज वर्मा व संजीव रावल का स्कूल में पधारने और बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, पुष्पा दबास, राजेश, सुनीता देवी व सुषमा उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– आशा वर्कर ने बचाई चक्रवात में फंसी बुजुर्ग महिलाओं की जान