अकेले हिसार में 60 अति कुपोषित तो 4 हजार बच्चे मिले कुपोषित
- दूध-दही के प्रदेश की ऐसी स्थिति चिंताजनक
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। खाद्यान्न उत्पादन में हमारा हरियाणा प्रदेश चाहे देश में नंबर वन बनने जा रहा हो लेकिन सच्चाई यह है कि कुपोषण (Malnourished) के मामले में भी हरियाणा पीछे नहीं है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 9 माह से 5 साल तक के बच्चों की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक रिपोर्ट तैयार करवाई गई तो इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अकेले हिसार जिले में 60 बच्चे अति कुपोषित तो 4 हजार बच्चे कुपोषित मिले जिन्हें तुरंत पौष्टिक आहार व इलाज की दरकार है।
यह भी पढ़ें:– पीएसईबी ने दसवीं के नतीजों किए घोषित, इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं चेक
इस बात को खुद अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मंथन करते हुए स्वीकार किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी रखने एवं उनकी देखभाल करने के भी निर्देश दिए।
बच्चों को पोषण पुनर्वास दाखिल करवाया जाएगा | (Hisar News)
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य जांच व पोषण जरूरतों को लेकर व्यापक अभियान चलाया जाए। जिले में 60 अति-कुपोषित एवं 4 हजार कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है। जो बच्चें कुपोषित हैं, वे अति-कुपोषित की श्रेणी में शामिल न हो, इसके लिए उनके पोषण में बेहतर सुधार एवं नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त अति-कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु दाखिल करवाया जाएगा एवं उनके परिजनों को इस संबंध में जागरूक भी किया जाएगा।
कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं की करवाई जाएगी काउंसलिंग
कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं की काउंसलिंग करवाई जाए। संबंधित अधिकारियों को पिछले 6 माह से एनआरसी में दाखिल बच्चों के डाटा का आंकलन करने की हिदायत दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनू राणा को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाईजरों की बैठक कर रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में अभियान के तहत प्रदत्त की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
15 जून तक चलाया जायेगा पोषण अभियान | (Hisar News)
सिविल सर्जन गोविंद गुप्ता ने अवगत करवाया कि 15 मई से 15 जून तक पोषण अभियान के तहत 9 माह से 5 साल तक के बच्चों में विटामिन-ए सप्लीमेंट का वितरण किया जा रहा है, ताकि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं रतौंधी की बीमारी ना हो। यह सप्लीमेंट प्रत्येक बुधवार को टीकाकरण के दौरान एएनएम द्वारा सब-सेंटरों पर बच्चों को दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि 5 जून से 17 जून तक डायरिया से पीड़ित 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ओआरएस और जिंक की टेबलेट वितरित की जाएंगी। एनीमिया मुक्त अभियान के तहत 19 से 25 जून तक सभी व्यक्तियों, विशेष तौर पर 0 से 5, 5 से 9, 9 से 19 वर्ष तक की लड़कियों की जांच की जाएगी। एनीमिया से कम पीड़ित व्यक्ति को मौके पर दवाईयां दी जाएगी एवं अधिक पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में और अधिक जांच हेतु भेजा जाएगा।