यात्रियों की सुविधा के लिए लगेगी लिफ्ट | Hanumangarh News
हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। अमृत भारत योजना के तहत हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन (Railway Station) की कायापलट की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए निर्मित होने वाले एफओबी के एक तरफ लिफ्ट लगाई जाएगी। वर्तमान में करीब साठ प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक जगत नारायण चौधरी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कार्य चल रहा है। गेट का निर्माण हो रहा है। रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है। दीवारों पर धोलपुर का पत्थर लगाया जा रहा है। Hanumangarh News
ड्यूटी ऑफिस, इन्क्वायरी, रिजर्वेशन ऑफिस आदि का निर्माण करवाया गया है। प्लेटफार्म पर शैड बन रहा है। यह कार्य अब अंतिम चरण में है। प्लेटफार्म नम्बर एक से प्लेटफार्म नम्बर दो पर जाने पर नए एफओबी का निर्माण चल रहा है। इसके लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। एफओबी पर चढऩे के लिए प्लेटफार्म नम्बर एक पर सीढ़ी बनेगी जबकि प्लेटफार्म नम्बर दो पर लिफ्ट लगाई जाएगी। इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि अब तक करीब साठ प्रतिशत कार्य हो चुका है। कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन 31 मई 2024 है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद स्टेशन सुन्दर लगेगा। यात्री सुविधाओं में भी विस्तार होगा। Hanumangarh News
Income Tax Slabs FY 2024-25: जानें, कितना भरना पड़ेगा अब टैक्स!