कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: ब्लॉक प्रशासन की ओर से खंड विकास कार्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के दौरान कुल 69 युगल परिणय सूत्र में बंध गए। एक ही पंडाल में फेरे कराए गए, तो निकाह भी पढ़ाए गए। मंगलवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित विकास खंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी शामली सत्यराम यादव ने की। इस दौरान कुल 69 हिंदू-मुस्लिम युगल का विवाह रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया, जिनमें 60 मुस्लिम व 09 हिन्दू जोड़े शामिल हुए। Kairana News
जिला विकास अधिकारी ने नवयुगलों को प्रमाण पत्र व घरेलू सामान वितरित किया। उन्होंने विवाह बंधन में बंधे नव-युगलों को अपना आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान बीडीओ कैराना का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे सिंचाई विभाग के ऐई राहुल कुमार, एडीओ पंचायत सुरेन्द्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण मुकेश कुमार तथा सचिव वसीम अहमद, निशांत बालियान, प्रवीण कुमार, राहुल पंवार, बासित अली आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– हमला कर झपटा मोबाइल, केस दर्ज