जिले में जुलाई में अब तक डायरिया के 60 केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Kaithal News
Kaithal News : जिले में जुलाई में अब तक डायरिया के 60 केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Diarrhea Cases: जिले में डायरिया ने दस्तक दे दी है। जुलाई माह में अब तक 60 केस सामने आ चुुके हैं। डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव व वार्डों में टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए लोगों को डायरिया से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। संदिग्ध लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ बचाव की जानकारी लोगों का दी जा रही है। Kaithal News

बता दें कि अप्रैल से सितंबर माह तक डायरिया का सीजन चलता है। इस दौरान विभाग की तरफ से लोगों को बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिक अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है। ओपीडी में चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है।

जिले में इस तरह से मिले डायरिया के केस | Kaithal News

    माह         पिछले साल     इस साल

  • अप्रैल          90               89
  • मई           160             148
  • जून          163              170

डायरिया के लक्षण | Kaithal News

  • बीमार महसूस करना
  • उल्टी व दस्त होना
  • सिर में दर्द होना व सूजन
  • पेट फूलना
  • भूख में कमी होना

ऐसे करें बीमारी से बचाव

  • तरल पदार्थ ज्यादा से ज्यादा लें
  • ताजा फल खाएं
  • कम मसाले वाला भोजन करें।
  • दूषित पानी पीने से बचें

डायरिया को रोकने के लिए विभाग अलर्ट : डा. नीरज

जिला मलेरिया अधिकारी डा. नीरज मंगला ने बताया कि मलेरिया को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से गंभीर है। हर वार्ड व गांव स्तर पर दो से तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाव के बारे में जागरूक कर रही हैं। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज व जांच की सुविधा है। लोगों से अपील है कि बीमारी के लक्षण नजर आने पर जिला नागरिक अस्पताल व ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में जाकर जांच करवाएं। जांच व इलाज पूरी तरह से निशुल्क है। Kaithal News