मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के प्रति प्रशासन हुआ संजीदा
- उपायुक्त बोले, रोगों से बचाव व रोकथाम के लिए 50 टीमें कार्यरत | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिला में निरंतर अपने पांव फैलाता मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया (Chikungunya) जैसे रोगों के प्रति प्रशासन पूरी तरह से संजीदा नजर आ रहा है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया कि वे इन रोगों से बचाव के लिए अपने आसपास मच्छर पैदा ही न होने दें तथा नागरिक अपने घरों में सीमेंट से बनी टंकियों को पूरी तरह ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलरों, गमलों, शौचालयों में पड़े घड़ों, छतों पर पड़े बेकार टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों व अन्य पानी के स्त्रोतों को खाली करें व रगड़कर साफ करें व फिर पानी भरें।
इसके अलावा अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। जमा पानी में मच्छर अंडे देता हैं, जो 7 दिनों में पुन: मच्छर बनकर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाता है। रात को सोते समय कीटनाशक मच्छरदानी या आॅडोमास का प्रयोग करें। शरीर को पूर्ण रूप से ढकने वाले वस्त्र पहने, बुखार होने की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना ईलाज करवा सकता है तथा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में सहयोग करें।
अब तक जिला में 124 मरीज मिले डेंगू पॉजिटिव | Sirsa News
नोडल अधिकारी डॉ. गौरव अरोड़ा ने बताया कि जिला में अब तक कुल 124 मरीज डेंगू के पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 123 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को बुखार, सिर दर्द जैसे लक्षण मिलते हंै तो वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना ईलाज करवा सकता है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि इसमें घबराने की जरूरत नहीं है तथा डेंगू के मरीजों के ईलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में 60 बैड आरक्षित किए गए हैं तथा प्लेटलेट भी उपलब्ध हैं। Sirsa News
उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए 50 टीमें लगातार कार्य कर रही है जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे तुरंत प्रभाव से कीटनाशक दवा डालकर नष्ट किया जाता है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के एरिया में नगर परिषद, सरपंच व नंबरदार द्वारा फोगिंग भी करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना