छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: खंड छछरौली की पंचायत मलिकपुर बांगर की पंचायती जमीन से सफेदे के 15-16 पेड़ काट लिए गए। सूचना मिलने पर मौके पर जांच की गई तो एक पेड़ की लकड़ी मौके पर पड़ी हुई मिली। पंचायत ने इस संबंध में एक प्रस्ताव खंड कार्यालय को कार्रवाई के लिए लिखा है। वहीं इसकी एक शिकायत थाना बिलासपुर में भी कर दी गई है। Yamunanagar News
छछरौली खंड की पंचायतों की भूमि से वन माफिया द्वारा पेड़ो का अवैध कटान जारी है इसी कड़ी में ब्लाक की सबसे अधिक पंचायती भूमि वाली पंचायत मलिकपुरबांगर की जमीन से सफेदे के 15-16 पेड़ काट लिए गए। सरपंच विकास ने बताया कि पेड़ कटने की सूचना आस-पास खेती करने वाले किसानों ने दी। जिसके बाद वह मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि चोर पेड़ काट कर ले गए है जबकि एक पेड़ की लकड़ी मौके पर पड़ी है। उन्होंने बताया कि यह पंचायती जंगल है जिस पर पूर्व की पंचायतों ने प्लांटेशन करवाई थी। यहां पर सफेदे के अलावा शीशम के पेड़ भी खड़े हैं। उन्होंने इसकी सूचना खंड कार्यालय के अलावा इसकी शिकायत पुलिस को भी दे दी है।
एक डेढ़ माह में लगातार कई पंचायतों में हो चुका है अवैध कटान
छछरौली व प्रतापनगर खंड की कई पंचायतों में पिछले एक से डेढ़ माह में कई जगह पेड़ों का कटान हो चुका है। इसके बावजूद भी पंचायती जंगलों को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैें। ऐसी हालत में पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। Yamunanagar News
वहीं इस बारे में डीडीपीओ यमुनानगर नरेंद्र कुमार का कहना है कि कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं लाया गया है इसलिए कल मीटिंग बुला कर सभी खंड अधिकारियों को पंचायती वनों की सुरक्षा के दिशा- निर्देश जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें:– Farmers Protest: धान की लिफ्टिंग न होने पर फूटा किसानों का गुस्सा