पंजाब में कोरोना संक्रमण से सोलह मरीजों की मौत

Sixteen patients died of corona infection in Punjab
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण के प्रकोप से आज सोलह संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी । इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से 386 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में लुधियाना में छह , अमृतसर तीन ,बरनाला तीन ,जालंधर ,कपूरथला एक -एक , पटियाला में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गयी । अभी दस मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में पिछले रिकार्ड तोड़ते हुये कोरोना के 665 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं । लुधियाना 248 , जालंधर 24, अमृतसर 71, पटियाला 136, संगरूर 25, मोहाली 24, पठानकोट 43, बरनाला 32 सहित कुल 665 नये मामलों की पुष्टि हुई है । इसके साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या सोलह हजार को पार कर गयी है तथा सक्रिय मरीज पांच हजार तक पहुंच गये हैं। राज्य में अब तक 582573 संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा 10 734 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । राज्य सरकार टैस्टिंग की प्रक्रिया तेज करने की हर संभव कोशिश में लगी है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।