बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक सोमवार की रात्रि में स्वाट टीम व थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बिचौला कट से टावरो से चोरी करने वाले गिरोह के 06 शातिर सद्स्य को चोरी की बैंटरी, मशीन घटना में प्रयुक्त आई-10 कार व अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया। Bulandshahr News
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 351/23 धारा 414 भादवि व 3/4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-अमन पुत्र कल्लू निवासी ईस्ट स्कूल मण्डावली थाना मधु विहार दिल्ली। शमीम पुत्र मौ0 हनीफ निवासी मुस्तफाबाद करावल नगर दिल्ली। अमरजीत पुत्र सुखीदास निवासी सकरपुर थाना बरबरी जनपद बेगूसराय बिहार। शमशाद पुत्र यामी निवासी शहपुर करमचन्दपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ। जावेद पुत्र इकबाल निवासी बडी मस्जिद गढ रोड सिसौली थाना मुंडाली जनपद मेरठ। मौ0 आफताब पुत्र मौ0 उस्मान निवासी चमन पार्क झौरीपुर थाना गोकुल पुरी दिल्ली। Bulandshahr News
जिनके पास से 10 बैंटरी 02 मशीन प्लेट L-850 एयरटेल कम्पनी की 03 मशीन RRH जियो कम्पनी की 01 आई-10 गाडी नं0-DL-7CL-2228 चोरी करने के उपकरण- 01 कटर, 01 बैग, 02 प्लास, 02 पैचकस, 01 रिंच, 03 कटर ब्लेड, 01 कटर मशीन 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 01 चाकू बरामद हुई है अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/अपराधी हैं, जो जियो कम्पनी के टावरो सहित अन्य टावरो में बैटरी व अन्य सामान चोरी की घटना कारित करते थे। बरामद आई-10 गाडी को अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त किया जाता हैं जिसे एमवी एक्ट में सीज किया गया हैं। अभियुक्तों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो में टावरों में बैटरी व अन्य सामान चोरी की घटना कारित करने की स्वीकारोक्ति की गयी हैं Bulandshahr News
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 07/08-11-2023 की रात्रि में थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुंडाखेड़ा में व दिनांक 09/10.11.2023 की रात्रि में मीरपुर में बने टावरों से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 1038/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 23-11-2023 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंगेरुआ में बने टावर से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 668/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30-10-2023 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हसनपुर में बने टावर से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 664/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।अभियुक्तों द्वारा दिनांक 23-11-2023 की रात्रि में थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कमौना में बने टावर से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं- 490/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। Bulandshahr News
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09/10-11-2023 की रात्रि में थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धराऊ में बने टावर से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 341/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 11-10-2023 की रात्रि में थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत बिजली घर के सामने बने टावर से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 348/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।
मौ0 असलम प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीमहै0का0 मनोज दीक्षित, है0का0 अशोक यादव, है0का0 नीरज त्यागी, है0का0 अशोक कुमार, है0का0 जितेश कुमार, है0का0 प्रबली तोमर, है0का0 कपिल नैन, है0का0 वसीम, है0का0 मौ0 आरिफ, का0 सचिन चौहान राहुल कुमार थाना प्रभारी खुर्जा देहात उ0नि0 अजय प्रकाश, उ0नि0 प्रदीप कुमार है0का0 सौरभ मलिक, का0 संजीव कुमार, का0 प्रवेश बैसला, का0 पंकज राणा आदि मौजूद रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– 1 मिनट में ही शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गई, शादी समारोह में भगदड़ मच गई