गीला-सूखा कूड़ा एकत्रित करने के लिए नगर कौंसिल को सौंपे 6 टाटा एस
- सुनाम को हर पक्ष से सर्वोत्तम बनाने के लिए लोगों से मांगा सहयोग | Sunam News
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने रविवार को नगर कौंसिल के अधिकारियों को 6 नई टाटा एस (Tata Ace) सौंपते कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में शहीद ऊधम सिंह की धरती सुनाम को हर सुविधा पक्ष से सर्वोत्तम बनाया जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि शहर की साफ-सफाई और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए करीब दो महीने पहले ही 3 ट्रैक्टर, 3 हाईड्रॉलिक ट्रालियां और पीने वाले पानी का टैंकर नगर कौंसिल को सौंपा गया था और उसी कड़ी के तहत आज करीब 42 लाख रुपये की लागत वाले मैकेनाईजड व्हीकल टाटा एस हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Sunam News
उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल को 1.38 करोड़ रुपये की लागत वाली मशीनरी मुहैया करवाई जा रही है। ताकि हर स्तर पर लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। अरोड़ा ने लोगों से सहयोग की मांग करते कहा कि अगर लोग इस मुहिम में अपना सर्किय योगदान दें तो सुनाम को जल्द ही विकास कार्र्याें पक्ष से पंजाब के नक्शे में पहले स्थान पर लाया जा सकता है। अरोड़ा ने अपील करते कहा कि सभी काऊंसलर और अन्य सख्शियतें हर गली मौहल्ले में जाकर घर-घर तक गिले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के बारे में जानकारी दें ताकि टाटा एस द्वारा घरों के पहले पड़ाव से ही यह कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा किया जा सके। Sunam News
उन्होंने बताया कि जल्द ही नगर कौंसिल सुनाम को और जरुरी मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसी स्तर पर कोई कमी न रहे। इस मौके प्रधान नगर कौंसिल निशान सिंह टोनी, चेयरमैन मार्केट कमेटी मुकेश जुनेजा, उप प्रधान गुरतेज सिंह निक्का, एमसी चमकौर हांडा, बलजीत सिंह, हरपाल हांडा, सुनील कुमार, ब्लॉक प्रधान सन्दीप जिन्दल, रवी कमल गोयल व हरमीत विर्क भी उपस्थित थे। Sunam News
यह भी पढ़ें:– ‘उज्जवला योजना’ देश की तरक्की में मील का पत्थर हो रही साबित : धीमान