आए थे मकान पर कब्जा करने, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, 6 को पकड़कर भेजा जेल

Hanumangarh News
Sanketik Photo

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बीते दिवस गांव बाहिया में स्थित एक मकान पर अवैध कब्जा करने आए 6 लोगों को पुलिस ने काबू कर स्वीफ्ट कार तथा लाठी, डंडे व कापे बरामद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर दिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमन, रामनिवास, अलीशेर निवासियान गांव कागदाना, बब्बू राम निवासी गांव अरनियांवाली, हैप्पी निवासी गांव अमृतसर खुर्द व कमल निवासी गांव बाजेकां के रुप में हुई है। Sirsa News

करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में औमप्रकाश निवासी गांव बाहिया की शिकायत पर रानियां थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ऐलनाबाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार गांव बाहिया निवासी औमप्रकाश ने कुछ समय पूर्व राजू निवासी बाहिया से एक मकान खरीदा था। उपरोक्त गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने गांव बाहिया निवासी राम दुलारी व उसके पति रामप्रताप से मिलकर उक्त मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया तथा गांव में दशहत फैलाकर कर शांति भंग की। Sirsa News

CM Flying Raid : सीएम फ्लाइंग ने की एचएसवीपी ऑफिस में रेड, पेंडिंग मिली 29 सीएम विंडो