Hathras Stampede Update: हाथरस भगदड़ मामले में शिकोहाबाद के नेता सहित 6 लोग किए गिरफ्तार

Firozabad News
Firozabad News : हाथरस भगदड़ मामले में शिकोहाबाद के नेता सहित 6 लोग किए गिरफ्तार

अलीगढ़ आईजी शलभ माथुर ने दी जानकारी | Firozabad News

  • अभी समाजवादी पार्टी में हैं उपेंद्र यादव, कुछ साल पहले तक बसपा का हुआ करता था कद्दावर नेता | Firozabad News

फिरोजाबाद/अलीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Hathras Stampede: धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ के मामले में पुलिस ने नारायण साकार विश्व हरि के छह सेवादारों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार पुरुष और दो मह‍िलाएं शाम‍िल हैं। अलीगढ़ आईजी शलभ माथुर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया क‍ि भगदड़ की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार पुरुष और दो महिलाएं हैं। Firozabad News

ये सभी आयोजन समिति के सदस्य हैं। गिरफ्तार लोगों में उपेन्द्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह एटा रोड थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद के अलावा राम लड़ैते पुत्र रैबारी सिंह यादव निवासी भानपुरा जिला मैनपुरी, मेघ सिंह निवासी दमदपुरा कस्बा थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस, मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी दमदपुरा जिला हाथरस, मंजूयादव पत्नी सुशील कुमार निवासी कचोरा जिला हाथरस शामिल हैं। जानकारी में पता चला है कि ये सभी लोग चंदा इकट्ठा करने और भीड़ जमा करने का काम करते हैं। Firozabad News

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर निवासी उपेंद्र यादव अभी समाजवादी पार्टी के नेता है। जबकि कुछ साल पहले तक वो बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता हुआ करते थे । एक बार इन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष का भी चुनाव लडा था। इनकी पत्नी सरकारी टीचर बताई गई है । उपेंद्र यादव भोले बाबा के संस्था के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी है।

यह भी पढ़ें:– School Bus Accident: स्कूल बस के ब्रेक फेल, दो वाहनों से टकराकर बाइक सवार को मारी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here