पांच लोगों की आत्महत्या मामले में पुलिसकर्मियों सहित छह लोग दोषी करार

Suicide case

(Suicide case)

अमृतसर(एजेंसी)। पंजाब में यहां की अतिरिक्त सत्र अदालत ने पांच लोगों की आत्महत्या के मामले में एक पुलिस उपाधीक्षक(डीएसपी) और एक पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) समेत छह लोगों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आज दोषी करार दिया। दोषियों को 19 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी।

अतिरिक्त सत्र जज संदीप सिंह बाजवा ने अपने फैसले में डीएसपी और सी-डिवीजन के तत्कालीन थाना प्रभारी हरदेव सिंह बोपाराय , पूर्व डीआईजी और अमृतसर के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलतार सिंह , पलविंदर सिंह और उसकी पत्नी परमिंदर कौर, मोहिंदर सिंह और सबरीन कौर को सी डिवीजन थाने में 31 अक्तूबर 2004 को दर्ज प्राथमिकी संख्या 244 में विभिन्न धाराओं में दोषी करार देते हुए इन्हें अमृतसर सैंट्रल जेल भेजने के आदेश दिये तथा सजा के लिये 19 फरवरी की तारीख मुकर्रर कर दी। दोषियों के खिलाफ यह मामला हरदीप सिंह, उनकी पत्नी, दो बच्चों और मां के आत्महत्या करने पर दर्ज किया गया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।