मण्डावर फायरिंग प्रकरण के छह और आरोपी दबोचे, भेजा जेल

Kairana News
Kairana News: मण्डावर फायरिंग प्रकरण के छह और आरोपी दबोचे, भेजा जेल

वर्तमान ग्राम प्रधान व भाजपा नेता समेत 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके कारागार रवाना कर चुकी है कोतवाली पुलिस | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: छह दिन पूर्व रेत खनन की भूमि को लेकर गांव मण्डावर में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पूर्व वर्तमान ग्राम प्रधान व भाजपा नेता समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार करके कारागार भेज चुकी है। Kairana News

विगत 11 जनवरी को क्षेत्र के गांव मण्डावर में यमुना खादर क्षेत्र में स्थित रेत खनन की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग व खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए थे। मामले के सम्बंध में मण्डावर निवासी इमरान व तासमीन ने कोतवाली पर एक-दूसरे पक्ष के 43 नामजद व 18-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से अवैध हथियारों से फायरिंग व मारपीट करने का अभियोग पंजीकृत कराया था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। Kairana News

गुरुवार को पुलिस ने प्रकरण में शामिल सद्दाम, सुलेमान उर्फ सलमान, उमरा उर्फ उमरदीन, दानिश, डाबला उर्फ सलमान व तासीम निवासीगण ग्राम मण्डावर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए सद्दाम व उमरा उर्फ उमरदीन पिता-पुत्र बताए गए है। पुलिस इससे पूर्व मामले में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार करके कारागार भेज चुकी है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि मण्डावर में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में अभी तक कुल 19 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास निरन्तर जारी है। शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– डेमोक्रेटिक वन कर्मचारी यूनियन ने किया जोरदार प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here