Drug Smuggler Arrested: अंतराज्जीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

Fatehgarh Sahib News
Fatehgarh Sahib News: अंतराज्जीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

भारी मात्रा में नशीली गोलियां व इंजेक्शन बरामद

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Drug Smuggler Arrested: सीआईए सरहिंद टीम ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से संबंधित 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 56,846 नशीली गोलियां/कैप्सूल, 21,364 नशीले इंजेक्शन और 738 शीशियां बरामद कीं। आरोपियों के पास से एक स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई है। एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि बडाली आला सिंह थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है। Fatehgarh Sahib News

सीआईए सरहिंद टीम ने आरोपी परविंदर सिंह निवासी गांव चलना खुर्द, जिला एसएएस नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन/शीशियां और नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी परविंदर सिंह खुद भी नशा करता है और उसे बेचता भी है, जो यमुनानगर के साहिल नामक व्यक्ति से मेडिकल ड्रग्स खरीदता था और उन्हें फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में सप्लाई करता था। जिसके बाद साहिल नाम के व्यक्ति को नशीली गोलियों/कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया गया। साहिल की यमुनानगर में जिम सप्लीमेंट की दुकान है, जिसकी आड़ में वह हरियाणा और पंजाब में मेडिकल दवाएं सप्लाई कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में देसी साहिल ने बताया कि वह यह नशीली दवाएं सहारनपुर निवासी पंकज चौधरी उर्फ विराट से खरीदता है। Fatehgarh Sahib News

सीआईए स्टाफ ने पंकज चौधरी और शुभम वासियां को सहारनपुर (यूपी) से गिरफ्तार किया। इस कारोबार में पंकज का साझेदार शुभम का सहारनपुर में एक अवैध गोदाम था, जहां से भारी मात्रा में व्यावसायिक स्तर के नशीले पदार्थ, सीरिंज और नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में पंकज ने बताया कि वह यह मेडिकल दवा मेरठ (यूपी) निवासी अब्दुल वाजिद से मंगवाता है। जिसके बाद सीआईए टीम ने मेरठ में छापेमारी कर अब्दुल और उसके साथी मेरठ निवासी शाहिद और वसीम को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा मेडिकल नशीली दवाओं की आपूर्ति के लिए बनाए गए 3 अवैध गोदामों का भंडाफोड़ किया है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब सरकार की खेतों को नहरी पानी पहुंचाने की बड़ी पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here