पंजाब का है मास्टर माइंड, प्रिटिंग प्रैस में था डिजाइनर, लगा नकली नोट छापने
फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Fake Notes: फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 6 लोगों को 7 लाख 94हजार के पांच पांच सौ के नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया है। बता दें की मास्टरमाइंड आरोपी पंजाब का रहने वाला है, जो पंजाब में ही नकली नोट बना रहा था। उसके गुर्गे फरीदाबाद में उन्हें चला रहे थे। फिलहाल फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम में आरोपियों को कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयोग किए जा रहे लैपटॉप, प्रिंटर और डाई को कब्जे में ले लिया है मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। Faridabad News
जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि बड़खल क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि एक गिरोह फरीदाबाद में नकली नोट चलाने की फिराक में है । सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली नोट चला रहे दो आरोपियों योगेश और विष्णु को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 94000 के पांच पांच सौ के नकली नोट बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ एक अप्रैल 2025 को सदर थाना बल्लबगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपियों ने रिमांड के दौरान पंजाब के रहने वाले शुभम, प्रगट और सौरव का नाम बताया जिन्होंने उन्हें नकली नोट मुहैया करवाए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बडकल की टीम ने तीनों आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया जब उनसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने पंजाब के रहने वाले राजेश उर्फ बबलू का नाम बताया।
राजेश उर्फ बबलू ही नकली नोट बनाने का मास्टरमाइंड है, उसी ने ही उन्हें नकली नोट बाजार में चलने के लिए मुहैया कराए थे। वह नोट उन्होंने फरीदाबाद के रहने वाले योगेश और विष्णु को दिए थे जो की शराब के ठेके, पेट्रोल पंप वह छोटी दुकानों पर इन नोटों को चला रहे थे। इस मामले में एसीपी क्राइम अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मार्केट में पांच पांच सौ के 12 यानी 6000 रुपए के नकली नोट चला चुके थे। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मास्टरमाइंड राजेश बबलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नोट बनाने की दी लैपटॉप व प्रिंटर बरामद किया गया है।
मास्टर माइंड प्रिटिंग प्रैस पर डिजाइनर का काम करता था | Faridabad News
एसीपी अमन यादव ने बताया कि मास्टरमाइंड राजेश उर्फ बबलू प्रिंटिंग प्रैस डिजाइनर का काम करता था। उसी के दिमाग में नकली नोट बनाने का आइडिया आया था और उसी ने ही ये नकली नोट बनाए थे। फिलहाल आरोपियों से नोट बनाने में प्रयोग किए गए सामान के साथ-साथ 7 लाख 94000 रुपए के नकली नोट बरामद कर लिए गए हैं। राजेश उर्फ बबलू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि अभी तक वह कितने नोट मार्केट में चल चुका है और कौन-कौन उसके गिरोह में अन्य शामिल है।
यह भी पढ़ें:– Hacking and Cyber Warfare: हैकिंग और साइबर युद्ध के प्रति सजग रहने की आवश्यकता