इस मामले में दो लोग गिरफ्तार
बरेली (एजेंसी)।
उत्तर प्रदेश में बरेली के बारादरी क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास पर एयरटेल कंपनी के लिए आॅप्टीकल फाइबर केबल डालने के समय अचानक मिट्टी ढहने से छह मजदूरों की मृत्यु हो गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गये हैं। बरेली के जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार यहां बताया कि सोमवार रात शहर के बारादरी क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास पर सोमवार रात एयरटेल मोबाइल कंपनी की फॉर जी आॅप्टीकल फाइबर केबल डालने लिए सड़क किनारे खुदाई करने के बाद करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में घुस कर आठ मजदूर केबल का पाइप काट रहे थे।
इस दौरान बारिश के कारण अचानक मिट्टी धंस गई और सभी लोग उसमें दब गए। उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि एक मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो मजूदरों को बचा लिया गया। उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत का काम शुरू किया जो रात करीब पौने 12 बजे समाप्त हुआ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।