
सिरसा: हरियाणा में सिरसा-डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर सावतखेड़ा गांव के निकट आज तड़के एक ट्रक और एक टैम्पों के बीच जोरदार टक्कर में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गये।
दुर्घटना में हताहत हुये लोग टैम्पो में सवार थे तथा पंजाब के मोगा जिले के फूलों गांव के निवासी थे।
मजदूरी करने वाले ये लोग हरियाणा के सिरसा जिले के चोरमार गांव में नरमाकपास की चुगाई के लिए जा रहे थे कि सावतखेड़ा गांव के निकट एक बस को आेवरटेक करने के प्रयास में इनके टैम्पो की सामने से आते एक ट्रक के टक्कर हो गई। (वार्ता)