11 करोड़ रुपए की लागत से 6 आईटीआई बनेंगे सैंटर ऑफ एक्सीलेंस: हरजोत बैंस

Chandigarh News
Chandigarh News: 11 करोड़ रुपए की लागत से 6 आईटीआई बनेंगे सैंटर ऑफ एक्सीलेंस: हरजोत बैंस

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को कहा कि राज्य के 6 आईटीआईज संस्थानों को राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी द्वारा अपनाने संबंधी गुरुवार को एक एमओयू साइन किया गया। बैंस ने बताया कि पंजाब के युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन तकनीकी प्रगति के कारण हमारे आईटीआईज संस्थानों में नवीनतम शिक्षा देने में कुछ कमी महसूस हो रही थी। इसलिए उन्होंने विक्रमजीत सिंह साहनी से समन्वय स्थापित कर उनसे इस मामले में मदद करने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार करते हुए साहनी ने राज्य के 6 आई.टी.आईज. संस्थानों को अपनाने संबंधी आज एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं। Chandigarh News

एम.ओ.यू. के अनुसार, डॉ. साहनी इन 6 आई.टी.आई. संस्थानों के अपग्रेडेशन के लिए 11 करोड़ रुपए खर्च करेंगे, जिनमें आईटीआई लुधियाना, आईटीआई. पटियाला, आईटीआई मानकपुर शरीफ, जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर, आईटीआई सुनाम, और आईटीआई लालड़ू शामिल हैं। बैंस ने बताया कि इन आईटीआईज संस्थानों को स्थानीय उद्योगों से जोड़ा जाएगा और आईटीआई के छात्रों के लिए प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप के लिए एक मजबूत उद्योग-संयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इस समझौते के तहत मोहाली आईटीआई में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एयर होस्टेस, ब्यूटी वेलनेस, और यूनिअर नर्स का कोर्स शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों से दस हजार युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। Chandigarh News

बैंस ने कहा कि लालड़ू और मानकपुर शरीफ आईटीआई को ड्रोन अकादमी के रुप में विकसित किया जाएगा, जो देश में ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रमुख संस्थानों में से एक होंगी। मंत्री ने बताया कि आगामी नवंबर महीने में लुधियाना का आईटीआई एक्सीलेंस सैंटर लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आई.टी.आई. संस्थानों में सीटों की संख्या 28,000 से बढ़ाकर 35,000 कर दी गई है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– पंचायत चुनावों में धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने वालों को करें बाहर: मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here