कैराना में दूसरे दिन 696 ने छोड़ा पुलिस का पेपर

Kairana News
Kairana News: कैराना में दूसरे दिन 696 ने छोड़ा पुलिस का पेपर

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। UP Police Constable Exam: कैराना में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 696 अभ्यार्थी एग्जाम सेंटर पर नही पहुंचे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। जिला प्रशासन के द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया है। शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन था। Kairana News

विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोनों पालियों में कुल 480 अभ्यार्थी शामिल होने थे, लेकिन इनमें से 249 ने परीक्षा नही दी। वहीं, पब्लिक इण्टर कॉलिज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 864 अभ्यार्थी पहुंचने थे, जिनमें से 447 अनुपस्थित रहे। जबकि दोनों परीक्षा केंद्रों पर एक दिन पूर्व आयोजित हुई परीक्षा में भी 667 अभ्यर्थियों ने भाग नही लिया था। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। Kairana News

सुरक्षाकर्मियों ने गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक शामली जेएस शाक्य ने बताया कि कैराना में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज को पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाया है। दोनों केंद्रों पर कुल 1344 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होने थे, जिनमें से 696 ने परीक्षा में भाग नही लिया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: जल्द ही मिलेंगी रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं!