असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई मुहिम के तहत संगरूर पुलिस ने की कार्रवाई
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: संगरूर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, जब दो विभिन्न मामलों में 1 किलो से अधिक हैरोइन सहित 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते एसपीडी पलविन्द्र सिंह चीमा ने बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा नशे का कारोबार करने व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए 6 नशा तस्करों को काबू कर 1 किलो 105 ग्राम हैरोइन/चिट्टा सहित 29,500/- रुपये की ड्रग मनी बरामद करवाई है।
उन्होंने जानकारी देते बताया कि सीआईए बहादर सिंह वाला की टीम को उस समय सफलता मिली जब 22 मार्च को पुलिस पार्टी को सूचना मिली की गांव दुग्गां से गुरराज सिंह उर्फ हैपी पुत्र स्व. मत्तवाल सिंह निवासी मुंडा खेड़ा उर्फ बेलूमाजरा थाना सदर समाना व रघुबीर सिंह उर्फ सम्मा पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रामगढ़ उर्फ भगतूआना थाना जैतो जिला फरीदकोट को काबू कर उनके कब्जे से 400 ग्राम हैरोइन/चिट्टा सहित कार काबू कर उनके खिलाफ थाना लोंगोवाल में उक्त कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि जब इस संबंधी जांच की गई तो कथित आरोपियों की पूछताछ से अजय सिंह उर्फ खुंडी उर्फ जशन पुत्र सुक्खा सिंह निवासी भैणी, डाकखाना गुमानपुरा जिला अमृतसर साहिब को भी मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया गया। Sangrur News
गिरफ्तार आरोपियों से ड्रग मनी भी बरामद | Sangrur News
वहीं दूसरे मामले में भी सीआईए बहादर सिंह वाला की टीम द्वारा चैकिंग दौरान बीबीएमबी ग्रिड के नजदीक मौजूद थी तो पुलिस को सूचना मिलने पर हरप्रीत कौर पत्नी स्व. अमनदीप सिंह निवासी भरूर व नवदीप कौर उर्फ दीपी पुत्री निन्दर सिंह निवासी राम नगर बस्ती संगरूर को शक के आधार पर काबू किया तो इनके पास से 705 ग्राम हैरोइन/चिट्टे के अलावा 29,500/- रुपये ड्रग्ग मनी सहित गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना सिटी-1 संगरूर में मामला दर्ज कर जांच अमल में लाई गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब इस संबंधी जांच की तो बलजिन्द्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी बीड़ राउंके जिला मोगा व अमरदीप सेखावत पुत्र राजीव सेखावत निवासी हिसार (हयिाणा) को भी इस मामले में नामजद किया गया। इनमें बलजिन्द्र को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दूसरे कथित आरोपी अमरदीप सेखावत की गिरफ्तारी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी आपस में मिलकर चिट्टा बेचने का धंधा करते थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– 7 तोला सोना व 1.50 लाख की नगदी चोरी