ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 6 की मौत: चार घायल, दो की हालत गंभीर, सिकन्द्राबाद की आशापुरी कॉलोनी का मामला

Bulandshahr News
Bulandshahr News: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 6 की मौत: चार घायल, दो की हालत गंभीर, सिकन्द्राबाद की आशापुरी कॉलोनी का मामला

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला में आशापुरा कॉलोनी में रात ऑक्सीजन सिलेन्डर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग घायल हो गई। जिसमें शाहरुख समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। वही घटना के समय 21 लोग मौजूद थे। सूचना पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड, एनडीआरफ की टीम रेस्क्यू में जुटी थी।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन पुत्र मांगता उम्र लगभग 50 वर्ष का मकान है। सिराजुद्दीन की पत्नी रुखसाना बीमार चल रही थी। जिसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ था। सोमवार की की रात करीब 8 बजे अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से मकान का लेटर गिरने से पूरा परिवार मलबे दब गया था। घटना के समय परिवार के 21 लोग बताएं जा रहे थे। पुलिस और एनडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू कर सात लोगों को निकाला। डीएम सीपी सिंह ने बताया कि ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि चार लोग घायल है। जिसमें शाहरुख समेत दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के समय 21 लोग थे मौजूद | Bulandshahr News

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के समय 21 लोग मौजूद थे। मृतकों में रियाजुद्दीन पत्नी रुखसाना, दो बेटे सलमान,आस मोहम्मद, बेटी तमन्ना और नवासी हिफजा की मौत हो गई। घायलों में शाहरुख ,इंतजार, सलमान, नसरीन, अंजुम, यासमीन ,चांदनी समेत 21 लोग मौजूद थे।

गमगीन माहौल में किया गया म्रतको के शवो को सुपर्द- ए-खाक

सिकन्द्राबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला आशापुरी सोमवार रात में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। मंगलवार को गमगीन माहौल में मृतको के शवों को सुपर्द- ए-खाक किया गया। Bulandshahr News

पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव सिकन्द्राबाद पहुंँचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। मौहल्लेवासी मृतकों को सुपर्द- ए-खाक की तैयारी में जुट गए। हादसे में रियाजुद्दीन, उनके दो बेटे सलमान, आस मोहम्मद, पत्नी रूखसाना, बेटी तम्मना, और नवासी हिफ़ज़ा की मौत हो गयी। रियाजुद्दीन की पुत्री तमन्ना 9 महीने की गर्भवती बताई जा रही है। चार लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भारी पुलिस बल के साथ तैनात हैं। गमगीन माहौल में सभी शव सुपुर्द ए खाक किया गया। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– सिंथेटिक दूध फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here