आरोपी विजय से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की
(Six arrested with fake notes)
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कैथल में जाली नोट तैयार करने के एक रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच-पांच सौ रुपयों के 1100 नोट यानी साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किए गए हैं और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने गश्त के दौरान एक बाईक सवार को गिरफ्तार किया। पुलिस को युवक के पास से पांच-पांच सौ रुपये के चालीस नोट मिले, जिनका सीरियल नंबर एक ही था। बाद में आरोपी विजय से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान गिरोह के सरगना सहित 5 अन्य को गिरफ्तार किया गया।
इनकी पहचान दिनेश, अनिल, संजय उर्फ संजू, जसबीर और सुखविंद्र के रूप में की गई है। संजय और सुखविंद्र जाली नोट बनाते थे और तीस हजार रुपये लेकर एक लाख रुपये के जाली नोट अन्य आरोपियों को देते थे, जो बाजार में नकली नोट खपाते थे।
- पुलिस ने बताया कि सभी छह आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया।
- जिनमें से संजय व दिनेश को पुलिस हिरासत मिली है।
- अन्य चार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।