धोखाधडी से अर्जित की गई राशि को क्रिप्टो करेन्सी में बदलकर करते थे इस्तेमाल
- आरोपियो से बैंक खातों की 23 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड व 11.80 लाख रुपये बरामद | Rohtak News
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak News: साइबर थाना की टीम ने रेटिग करने पर अच्छा कमीशन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तिलक नगर निवासी विकास ने शिकायत दर्ज करवाई थी उसके पास टेलीग्राम आईडी पर एक मैसेज आया कि एक कम्पास गुप्र के नाम से फुड कम्पनी है। जिसको रेंटिग करने पर अच्छा कमीशन मिलेगा। विकास के मोबाइल पर फोन आया कि वह कम्पास ग्रुप का मैनेजर गौतम बोल रहा है। Rohtak News
उन्होने कहा कि कमीशन पाने के लिये कंपनी मे कुछ रुपये लगाने होगे जिसके बाद कंपनी की तरफ से अच्छा कमीशन मिलेगा। विकास ने उनकी बातों में आकर 2 लाख 42,563 रुपये लगा दिये, जिसके बाद विकास को कहा गया कि उनकी कंपनी में तीन लाख 32 हजार रुपये और लगाने होगे उसके बाद कमीशन के साथ रुपये वापिस मिल जायेगे। विकास को शक होने पर विकास ने कम्पास ग्रुप नाम की कंपनी को पता किया तो इस नाम की कोई कंपनी नही मिली। जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी का पता चला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कारवाई करते वारदात में शामिल छह आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया। Rohtak News
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी गुरुग्राम मे अलग अलग फ्लैटस लेकर बैंक मे अपना खाता खुलवाते रहते थे जिसमे फ्रॉड की राशि आती है। फ्रॉड की राशि को आरोपी क्रिप्टो करेन्सी मे बदलकर अपने अन्य गिरोह के सदस्यों के पास रुपये भेजते थे। आरोपियो से अलग अलग बैंक खातो की 23 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड व 11 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुये है। आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा अन्य जिलों, राज्यों में कई वारदातो को अंजाम दे रखा है। पुलिस का कहना है कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल: जमींदारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के शुभारंभ अवसर पर वितरित किए 500 फलदार पौधे