गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ भी मामला दर्ज | Sangrur News
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur Police: संगरूर पुलिस ने सीएम भगवंत मान के गांव सतौज में खालिस्तान पक्षीय नारे लिखने वाले 6 आरोपियों को काबू किया है। इस दौरान पुलिस ने भड़काऊ प्रचार करने वाले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन संगरूर में प्रैस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते कप्तान पुलिस (इन्वैस्टीगेशन) संगरूर पलविन्दर सिंह चीमा ने बताया कि संगरूर पुलिस ने जिला संगरूर के गांव सतौज में बीती 12 फरवरी को खालिस्तान पक्षीय नारे लिखकर काफी संवेदनशील व आमजन में सहम पैदा करने वाली वारदात का ट्रेस कर 6 कथित आरोपियों को काबू करने में सफलता हासल की है। Sangrur News
पत्रकारों से बात करते एसपी पलविन्दर सिंह चीमा ने बताया कि थाना धर्मगढ़ में गुप्त सूचना पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ, जिसमें गांव सतौज में खालिस्तान सहित अन्य नारे लिखे हुए थे व एक झंडा जिस पर खालिस्तान लिखा हुआ था, चीमा ने बताया कि इस संबंधी गुरपतवंत सिंह पन्नू, जिस ने एसएफजे नामक एक संगठन बनाया है, जिसे भारत सरकार ने गैरकानूनी घोषित किया है, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की थी।
चीमा ने बताया कि यह मामला ट्रेस करते 6 कथित आरोपियों जगराज सिंह उर्फ सोनी, जिला मानसा, गुरमीत सिंह उर्फ गिट्टी, जिला मानसा, अमृतपाल सिंह, जिला बठिंडा, बलजिन्दर सिंह, जिला बठिंडा, बलजीत सिंह उर्फ प्रभू, जिला बठिंडा व अतरवीर सिंह उर्फ अतर, जिला बठिंडा को काबू किया है व एक कथित आरोपी गुरपतवंत सिंह पन्नू की गिरफ्तारी बाकी है। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Rain: हल्की बून्दाबांदी ने लुध्याणवियों को फिर करवाया ठंड का अहसास