पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस (Patiala Police) को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ शुरु की मुहिम को उस समय भारी सफलता हासिल हुई, जब पटियाला पुलिस ने मोबाईल टॉवरों से इलैक्ट्रोनिक्स डिवाईस चोरी करने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को काबू किया। Patiala News
इस संबंधी जानकारी देते एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई मुहिम को उस समय कामयाबी मिली, जब मोबाईल टावरों से इलैक्ट्रोनिक्स डिवाईस चोरी की वारदातें ट्रेस कर इन वारदातों में शामिल लोगों को ट्रेस करने में एसपीडी योगेश शर्मा, एएसीपी वैभव चौधरी, के नेतृत्व में इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह इंचार्ज सीआईए पटियाला की टीम द्वारा मोबाईल टावरों से इलैक्ट्रोनिक्स डिवाईस चोरी करने वाले आरोपी सन्दीप सिंह उर्फ सैंटी पुत्र सतपाल सिंह, बलकार सिंह उर्फ सिद्धू, पुत्र सुखदेव सिंह उर्फ सुखी, गुरजीत सिंह, उर्फ काका, पुत्र भोला सिंह,
अमृतपाल सिंह उर्फ पिन्दा उर्फ भोला, पुत्र कर्म सिंह, मनदीप सिंह उर्फ दीप, पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी माडल टाउन-1 शेरों थाना चीमा, जिला संगरूर, पलविन्दर सिंह उर्फ छोटा, पुत्र बुध सिंह, निवासी हिन्दू पत्ती नजदीक छोटा बस स्टैड सेरों थाना चीमा, जिला संगरूर को बायपास पुल के नजदीक गांव खेड़ा से गिरफ्तार किया है और इनके पास से 8 चोरीशुदा इलैक्ट्रोनिक्स डिवाईस भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– विधायक और अधिकारियों ने किए जिले की विभिन्न अनाज मंडियों के दौरे, खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा