आरोपियों में एक महिला भी शामिल, जम्मू में किया गया था युवक का अपरहण
कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: सिणंद गांव निवासी युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर अपहरण करने और लाखों रुपये फिरौती मांगने के मामले में महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपहृत युवक को आरोपियों से सकुशल रिहा करवा लिया है। आरोपियों में रेशम नगर, जम्मू निवासी महिला सुमेघा शर्मा, संगरूर निवासी हर्षवीर, धमतान साहिब निवासी सोनू, जोडियां खनूर निवासी राजेंद्र, चौरा जम्मू निवासी अमित और जंग रामगढ़ निवासी शमशेर सिंह शामिल है। Kaithal News
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गांव सिणंद निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दी थी कि उसका बेटा अंकित अकसर गांव उझाना स्थित रिश्तेदारी में आता-जाता था। वहां उसकी जान-पहचान उझाना निवासी अंकित से हुई, जिसने अंकित की मुलाकात धमतान साहिब निवासी सोनू से करवाई। सोनू ने अंकित को 19 लाख रुपये में कनाडा भेजने का झांसा दिया। 20 अप्रैल को अंकित ने अपने पिता को फोन कर पर कहा कि उसे फिंगरप्रिंट देने के लिए जम्मू जाना पड़ा है इसलिए उसकी खाते में 1 लाख रुपये डालने को कहा। पैसे भेजने के बाद उसका फोन बंद आना शुरू हो गया। 22 अप्रैल को अंकित का फोन आया कि उसे किडनैप कर लिया गया है। इतना कहते है उसकी कॉल कट गई। कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं का फोन आया और 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई, जो बाद में घटाकर 12 लाख रुपये कर दी गई।
जम्मू के जंग गांव में किडनेप करके रखा था अंकित को | Kaithal News
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कलायत में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच एसडीयू को सौंपी गई। टीम ने जम्मू और पंजाब में दबिश दी। पहले महिला सुमेघा शर्मा और हर्षवीर को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पूछताछ में चौरा जम्मू निवासी अमित का नाम सामने आया, जिसे गिरफ्तार किया गया। अमित की निशानदेही पर पुलिस ने जंग गांव, जम्मू में दबिश देकर सोनू, राजेंद्र और शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से अपहृत युवक अंकित को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।
बस से जम्मू बुलाया था अंकित को
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू ने हर्षवीर के साथ मिलकर अंकित को बस के माध्यम से जम्मू बुलवाया था, जहां अमित उसे गाड़ी में लेकर शमशेर के घर ले गया। वहां पहले से ही राजेंद्र और शमशेर मौजूद थे। मामले में आरोपी हर्षवीर, सोनू व अमित का न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। जबकि शेष सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Haryana Railways: हरियाणा के लोगों की बल्ले-बल्ले, इन गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगा रेलवे, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव