कैथल मनरेगा घोटाला: सीवन ब्लॉक एबीपीओ और जेई बर्खास्त

Kaithal News
Kaithal News: मनरेगा कार्य करते हुए मजदूर फाइल फोटो

अब तक मामले में कुल 9 लोगों पर की जा चुकी है कार्रवाई

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal MNREGA Scam: जिले में मनरेगा योजना में हुए घोटाले पर सरकार और जिला प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाये हुए है। इस घोटाले में इरिगेशन विभाग के चार जूनियर इंजीनियर्स की भी संलिप्तता पाई गई थी, जिन्हें मुख्यमंत्री के आदेश पर कार्यभार से मुक्त कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। अब जिला कार्यकारी अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीवन ब्लॉक की एबीपीओ प्रियंका और जेई शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई गांव ककहेड़ी में मनरेगा स्कीम के तहत हुए कार्यों में अनियमितताओं के चलते की गई है। Kaithal News

जांच में सामने आया कि गांव ककहेड़ी में मनरेगा मेट ने विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर मजदूरों की एक ही फोटो को कई बार पोर्टल पर अपलोड किया। इतना ही नहीं फर्जी मस्टर रोल तैयार कर विभागीय कर्मचारियों से सत्यापित करवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई। अब तक मामले में कुल 9 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

बता दें कि पिछले माह सांसद नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई दिशा मीटिंग में इस मामले की गहन समीक्षा की गई। गुहला के विधायक देवेंद्र हंस ने यह मुद्दा उठाया, जिसमें मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार और फर्जी उपस्थिति का मामला सामने आया। विधायक ने बताया कि गांव ककराला अनायत में विदेश में रह रहे लोगों को भी मनरेगा मजदूर दिखाकर उनकी मजदूरी का गबन किया गया। सांसद ने तुरंत जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब मामले में दोषियों पर क्रिमिनल एक्शन और रिकवरी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। घोटाले की जांच अभी जारी है और अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि अभी और भी बड़े नामों पर कार्रवाई हो सकती है।

अब तक इन पर हुई कार्रवाई | Kaithal News

प्रियंका, एबीपीओ-सीवन (टर्मिनेट), शिव कुमार, मनरेगा जेई- सीवन (टर्मिनेट), सोनू, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त), शुभम धीमान, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त), सलिंदर कुमार, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त), मुनीष कुमार, जेई: सरस्वती हैरिटेज (कार्य मुक्त), रणधीर सिंह, मनरेगा मेट, गांव कक्हेड़ी (सस्पेंड), अनुज कुमार, मनरेगा मेट, गांव कक्हेड़ी (सस्पेंड), सतपाल, मनरेगा मेट, गांव कक्हेड़ी (सस्पेंड)

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल कारवा ने बताया कि गांव ककहेड़ी से संबंधित विभागीय जांच के दौरान कार्यों में अनियमितता मिलने के आधार पर सीवन ब्लॉक की एबीपीओ प्रियंका और मनरेगा मेट शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा गांव ककराला अनायत की इन्क्वायरी अभी पेंडिंग है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Ring Road: हरियाणा के इन गांवों से होकर निकलेगा रिंग रोड, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here